(Photos Credit: Unsplash)
अगर आप भी ये छोटे-छोटे हैक्स अपना लेंगे तो जिंदगी आसान हो सकती है.
अगर आपके घर में मच्छरों की समस्या है तो नीम की सूखी पत्तियां जलाकर उसका धुआं दिखा दें.
अगर किचन में सफाई के बाद भी मक्खियां नहीं जा रही हैं तो कपूर का धुआं दिखाएं.
पानी में नमक मिलाकर घर में स्प्रे करें. इससे घर में मकड़ी जाल नहीं बना पाएगी.
घर में चूहों ने घर बना लिया है तो उस वजह पर प्याज के टुकड़े रख दें. चूहे भाग जाएंगे.
पानी में काली मिर्च पाउडर मिलाकर स्प्रे करने से छिपकलियां भाग जाती हैं.
अगर आपके जूतों में से बदबू आती है तो उसमें बेकिंग पाउडर छिड़क दें.