तेज दिमाग वालों की 7 आदतें

तेज दिमाग वालों की कुछ आदतें होती हैं जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है.

1. तेज IQ वाले लोग हमेशा जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.

2. तेज दिमाग वाले लोग कभी सीखने में कभी पीछे नहीं हटते.

3. ये लोग क्रिटिकल थिंकिंग वाले होते हैं क्योंकि विभिन्न पहलुओं को समझने के बाद ही ये एक राय बनाते हैं.

4. तेज दिमाग वाले लोग कभी भी समस्या से घबराते नहीं हैं. सभी समस्याओं का समाधान इनके पास होता है.

5. तेज IQ वाले लोग खुले दिमाग वाले होते हैं. ये लोग खुद को समझने पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं.

6. तेज दिमाग वाले लोग अनुशासित होते हैं. ये समय के हिसाब से अपना सारा काम मैनेज करते हैं.

7. तेज IQ वाले लोग हमेशा बदलने को तैयार रहते हैं और चीजें बहुत जल्दी एडॉप्ट भी कर लेते हैं.