जीवन के 7 कड़वे सच

श्रीमद्भगवद गीता में जीवन के 7 कड़वे सच बताए गए हैं.

अगर आप इन्हें अपने जीवन में स्वीकार लें तो कभी निराश नहीं होंगे.

1. अपनी चिंता दूसरों से छुपाकर रखें, यकीन मानिए किसी को इसकी परवाह नहीं होती.

2. खुद को प्राइवेट रखें. हर दूसरा व्यक्ति आपके बारे में अच्छा नहीं सोचता है.

3. दुनिया में कुछ भी स्थिर नहीं है, इसलिए हर परिस्थिति में शांत रहना सीखें.

4. अकेले रहना सीखें, हर कोई हर वक्त आपके साथ नहीं रह सकता.

5. अपने सबसे प्रिय को तुरंत त्यागने की क्षमता रखें. क्योंकि जीवन अप्रत्याशित है.

6. अपने समय की कीमत समझें, ये दोबारा लौटकर नहीं आता.

7. हमारा दिमाग जब कंट्रोल में रहे तो सबसे अच्छा दोस्त और जब कंट्रोल में न रहे तो सबसे बड़ा दुश्मन साबित हो सकता है.