आपका जीवन बदल देंगी गीता की ये बातें

गीता के उपदेश आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं.

हम आपको गीता में लिखी कुछ बातें बताने जा रहे हैं जो आपके निराश जीवन में भी उर्जा भर देंगी. 

सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल आपके विनाश के द्वार खोल सकता है.

यदि तुम्हारे अंदर खुद को बदलने की ताकत नहीं है तो तुम्हारा कोई अधिकार नहीं है कि तुम भगवान को दोष दो.

कोई भी बड़ा काम करते हुए अगर भूल हो जाए तो चिंता न करें. भूल को स्वीकार कर आगे बढ़ने का प्रयास करें.

अगर आप गुस्से के वक्त थोड़ा धैर्य रख लें तो दुख से बच सकते हैं.

समस्याएं हमारे जीवन में बिना किसी वजह के नहीं आती है, उनका आना इशारा है कि हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है.

समय जब पलटता है तो सबकुछ पलट जाता है इसलिए अच्छे समय में कभी घमंड न करें.

खुद को कमजोर समझना ही सबसे बड़ा पाप है.