लिविंग रूम को सुंदर बनाते हैं ये पौधे

Images Credit: Meta AI

कई लोग अपने घरों को इनडोर गार्डन में बदल देते हैं. घर के इंटीरियर को बेहतरीन बनाने के लिए इनडोर फूलों का इस्तेमाल करते हैं. 

लाल रंग के फूल आपके लिविंग रूम के शानदार लुक दे सकते हैं. चलिए आपके लिविंग रूम के लिए लाल रंग के इनडोर पौधों के बारे में बताते हैं.

रेड एग्लोनिमा लाल और हरे रंग की पत्तियों से भरा होता है. इसकी ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. यह कम रोशनी की जरूरत होती है.

क्रोटोन एक ऐसा पौधा है, जिसके पत्ते लाल, नारंगी और पीले रंग के होते हैं. इससे लिविंग रूम में ट्रॉपिकल वाइब्स मिलती है. 

रेड पत्तियों वाला कॉर्डिलाइन गर्म, नमी वाली जगहों और ब्राइट लाइट में पनपता है. यह बहुत सुंदर होती है.

एंथुरियम के फूल लाल और चमकदार होते हैं. यह कई हफ्तों तक रहते हैं. यह इनडायरेक्ट लाइट में खिलते हैं.

पेंटेड लीफ बेगोनिया में काले किनारों के साथ गहरे लाल पत्ते होते हैं. यह नमी और इनडायरेक्ट लाइट में अच्छी तरह से खिलते हैं.

रेड वेंड नर्व प्लांट को फिटोनिया के नाम से जाना जाता है. यह सुंदर और नाजुक पौधा है. इसकी हरे रंग की पत्तियों में लाल रंग वेंड होते हैं.

पोल्का डॉट प्लांट में लाल धब्बेदार पत्तियां होती है. इसको कम लाइट की जरूरत होती है. जबकि इसके लिए नमी होनी जरूरी है.