देश में शराब पीने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. कोई इसे शौकिया तौर पर पीता है तो वहीं शराब किसी की आदत बन चुका है.
Source - Unsplash
इकॉनोमिक रिसर्च एजेंसी ICRIER और लॉ कंसल्टिंग फर्म PLR Chambers की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब 16 करोड़ लोग शराब का सेवन करते हैं.
Source - Unsplash
सबसे ज्यादा शराब की खपत वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर है. यहां की कुल 35 फीसदी आबादी शराब पीती है
Source - Unsplash
शराब खपत के मामले में त्रिपुरा के लोग भी पीछे नहीं हैं. यहां की 34.7 फीसदी आबादी शराब पीती है.
Source - Unsplash
सर्वे के मुताबिक शराब कंज्यूम करने के मामले में आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर है.
Source - Unsplash
इस लिस्ट में 28.5 फीसदी के साथ पंजाब चौथे नंबर पर है. यहां के पुरुष और महिलाएं दोनों अल्कोहल का सेवन करते हैं.
Source - Unsplash
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश है. यहां की 28 फीसदी जनता शराब का सेवन करती है.
Source - Unsplash
स्टडी के मुताबिक गोवा के पुरुष सबसे ज्यादा शराब पीते हैं. यहां शराब प्रेमियों की तादाद 26.4 फीसदी है. इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है केरल.
Source - Unsplash