इंटरव्यू में करना चाहते हैं इंप्रेस तो इसका रखें ध्यान

(Photos Credit: Unsplash)

अंग्रजी में कहा जाता है, फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन. यानी पहली नजर में आप किसी इंसान पर जो छाप छोड़ते हैं वह अंत तक बनी रहती है. 

जब हम किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो हमारे पास अपनी छाप छोड़ने के लिए कुछ ही मिनटों का समय होता है. 

अगर आप भी इन कुछ मिनटों की अहमियत समझते हैं तो इंटरव्यू में इन सात बातों का जरूर ध्यान रखें. 

1. तैयारी: कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च कर लें. उनके प्रोडक्ट, सर्विस और काम करने के तरीके को समझ लें. ऐसे आप सवालों के जवाब देने में बेहतर हो जाएंगे. 

2. प्रोफेशनल ड्रेसिंग: उचित और पेशेवर कपड़े पहनें. पहली छाप महत्वपूर्ण होती है. और आपके कपड़े इसमें सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाते हैं. 

3. पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज: आत्मविश्वास के साथ बैठें, आँखों में आँख डालकर बात करें. और मुस्कुराएं. इससे आपका कॉन्फिडेंस झलकेगा.

4. शॉर्ट एंड स्वीट की अहमियत: अपने उत्तर स्पष्ट और छोटे रखें. बहुत जटिल और लंबी बातें करने से बचें. सीधा पॉइंट पर अपना फोकस रखें.  – 

5. अच्छे उदाहरण दें: अपने अनुभवों को दर्शाने के लिए वास्तविक उदाहरण साझा करें. इससे आपकी काबिलियत और अनुभव दिखेगा. 

6. सवाल पूछना है जरूरी: इंटरव्यू के अंत में सवाल पूछें. यह दिखाता है कि आप कंपनी में रुचि रखते हैं और आपने अच्छी तैयारी की है. 

7. थैंक्यू नोट: इंटरव्यू के बाद एक संक्षिप्त धन्यवाद का मैसेज भेजें. इससे आपका प्रोफेशनलिज़्म और विनम्रता दिखती है.