इम्प्लॉई की इन 7 आदतों से नाराज हो सकते हैं बॉस

बॉस और इम्प्लॉई का अच्छा रिश्ता ऑफिस के माहौल को पॉजिटिव बनाए रखने में काफी मदद करता है.

हालांकि कई बार इम्पलॉई की छोटी-छोटी गलतियों की वजह से बॉस का गुस्सा फूट पड़ता है.

यहां कुछ गलतियों की लिस्ट है, अगर आप भी एक इम्प्लॉई हैं तो इन गलतियों को दोहराने से बचें.

1. लगातार देर से ऑफिस आना या जल्दी निकलना.

2. जानबूझ कर काम देर से करना.

3. काम के घंटों के दौरान सोशल मीडिया अकाउंट चलाना.

4. टीम के बाकी सदस्यों से बॉस को लेकर अफवाह फैलाना या चुगली करना. 

5. जानबूझकर गलतियां छिपाना या जानकर अपने काम में लापरवाही दिखाना.

6. बार-बार बहाने बनाकर छुट्टी लेना.

7. फीडबैक को बार-बार इग्नोर करना या सीरियस न लेना.