(Photos Credit:Pixabay)
गर्मियों का मौसम लगभग आ ही गया है. इस मौसम में धूप और पसीना आपकी स्किन को खासा नुकसान पहुंचा सकते हैं.
आइए आपको बताते हैं गर्मियों के मौसम में स्किन साफ रखने के लिए सात अहम टिप्स
1. दिन में दो बार जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करें. इससे आपकी त्वचा साफ रहेगी और स्किन को मुहांसो से लड़ने मं मदद मिलेगी. सूजन भी कम होगी.
2. जितना कम हो सके, चेहरे को उतना कम छुएं.
3. अपने बालों को नियमित रूप से शैम्पू करें. इससे बाल भी ऑयली नहीं होंगे और स्किन भी.
4. ऑइल फ्री सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.
5. अपने तकिए के गिलाफ और चादरें हर हफ्ते बदलें.
6. बार-बार पसीना न पोछें. इससे गर्मी और पसीना आपकी स्किन में ट्रैप हो सकता है.
7. सबसे जरूरी. चेहरे पर पिंपल्स को न फोड़ें. इससे एक्ने बढ़ सकता है.