ग्लोइंग स्किन के लिए 7 तरीकों से इस्तेमाल करें चावल का पानी 

Photo: Unsplash/Meta AI

अगर आप भी चाहते हैं क्लियर और ग्लोइंग स्किन तो महंगे प्रोडक्ट्स छोड़कर रसोई में मौजूद चावल का इस्तेमाल करें. 

चावल को रातभर पानी में भिगोकर फर्मेंट कर लें और इस पानी का इस्तेमाल चेहरे के लिए कई तरह से कर सकते हैं. 

चावल के पानी को फेस क्लींजिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्किन के पोर्स को साफ करता है. 

इसे कॉटन पैड से चेहरे पर टोनर की तरह लगा सकते हैं. यह स्किन को रिफ्रेश करता है. 

इसे किसी एशेंशियल ऑइल में मिलाकर मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

चावल के पानी में बेसन मिलाकर इसे स्क्रब की तरह यूज करें. इससे डैड स्किन निकल जाएगी.

चावल के पानी में कॉटन भिगोकर पूरे चेहरे पर मास्क की तरह लगा लें. स्किन हाइड्रेट हो जाएगी. 

अगर कभी सनबर्न हो जाए तो चावल के पानी में साफ कॉटन का कपड़ा भिगोकर उस हिस्स पर रखें. आपको राहत मिलेगी.

चावल के पानी को अपने फेसियल स्टीमर में डालकर स्टीम भी ले सकते हैं. यह स्किन को डिटॉक्स करेगा.