Images Credit: Meta AI
आजकल हर किसी को गार्डनिंग का शौक है. लोग तरह-तरह के पौधों से घर को ब्यूटीफुल बनाते हैं. चलिए आपको घर को सजाने वाले बेस्ट 8 हैंगिंग पौधों के बारे में बताते हैं.
फिशबोन कैक्टस नम और गर्म परिस्थितियों में पनपता है. यह देखने में आकर्षक लगता है.
मनी प्लांट एक लोकप्रिय और आसान देखभाल वाला पौधा है. इसे लटकते कंटेनरों में आसानी से लगाया जा सकता है.
स्पाइडर प्लांट अपनी लंबी, हरी पत्तियों के लिए मशहूर है. ये देखने में काफी खूबसूरत लगता है.
हैंगिंग गोल्डन पोथोस को आप छत से लटका सकते हैं. इसे खिड़की के किनारे रख सकते हैं. इसका देखभाल करना आसान है.
स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स पौधा मोतियों की जैसा दिखता है. यह बहुत ही चमकीली रोशनी में पनपता है. इसे खिड़की पर रख सकते हैं.
इंग्लिश आइवी पौधा एक सदाबहार बारहमासी है. यह एक शानदार हाउसप्लांट है. यह हर जगह पनपता है.
अगर आपको नकली फूलों की जगह असली फूलों से घर सजाना पसंद है तो बेबी सनरोज सबसे बेस्ट है. इसे गमले में उगाया जा सकता है.
वांडरिंग ज्यू पौधे की देखभाल काफी आसान होती है. इसे लटकते कंटेनरों में उगाया जा सकता है.