जिंदगी में जरूर याद रखें ये 8 बातें

यदि आप भी जीवन में अपने जीवन में सुखी और तनाव मुक्त रहना चाहते हैं तो गीता में लिखी इन बातों का पालन जरूर करें.

समय का चक्र बहुत तेज चलता है, इसलिए ना तो अपने बल का अहंकार करें और ना ही अपने धन का.

किसी को धोखा देना एक कर्ज है जो आपको किसी और के हाथ से एक दिन जरूर मिलेगा.

हम कितने सही हैं और कितने गलत यह केवल दो लोग जानते हैं एक परमात्मा और दूसरी हमारी अंतरात्मा.

परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते हैं.

विपत्ति में धैर्य, वैभव में दया और संकट में सहनशीलता ही श्रेष्ठ व्यक्तियों के लक्षण हैं.

आगे बढ़ने के लिए केवल एक सोच ही काफी होती है.

बात जब मर्यादा की हो तो शस्त्र उठाना जरूरी हो जाता है. 

मन खराब हो तो भी खराब शब्द न बोलें क्योंकि मन तो ठीक हो सकता है लेकिन बोले गए शब्द नहीं.