(Photos Credit: Pixabay)
अपने घर के गार्डन को बेहद खूबसूरत बनाने का एक आसान तरीका यह है कि आप वहां गुलाब का पौधा लगाएं.
यह पौधा आपके गार्डन की रौनक बढ़ा सकता है. बस आपको ये आठ बातें ध्यान रखनी हैं.
1. ऐसी किस्में का गुलाब लगाएं जो स्थानीय जलवायु के लिए उपयुक्त हो. हाइब्रिड टी रोज़, फ्लोरीबुंडा, और देशी गुलाब उत्तर भारत के लिए सही हैं.
2. गुलाब को रोज़ कम से कम 6 घंटे सीधा सूरज की रोशनी चाहिए. उन्हें ऐसी जगह रखें जहां सुबह की धूप मिले. इससे पत्तियों पर ओस सूखेगी और बीमारियों का खतरा कम होगा.
3. संतुलित, अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी का उपयोग करें. अपने गमले में लाल मिट्टी, खाद और कोको पीट समान मात्रा में मिलाएं.
4. कम से कम 12-15 इंच गोलाई वाले गमले चुनें. इसमें जल निकलने के लिए पर्याप्त छेद होने चाहिए. टेराकोटा पॉट्स इसके लिए आदर्श हैं.
5. मिट्टी की नमी को काबू में रखें. न ज्यादा पानी भरने दें और न ही इसे सूखने दें. सुबह जल्दी पानी दें ताकि दिन में पत्तियां सूख सकें.
6. गुलाब को ज्यादा पोषक तत्वों की जरूरत होती है. विकास के मौसम में मासिक रूप से संतुलित उर्वरक लगाएं.
7. अच्छी तरह से सड़ी हुई गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट जैसी जैविक खाद का इस्तेमाल मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए करें.
8. फिड्स और स्पाइडर माइट्स जैसे सामान्य कीटों के लिए पौधों की निगरानी करें. साथ ही नीम तेल स्प्रे जैसे प्राकृतिक उपायों का इस्तेमाल करके संक्रमण पर काबू पा सकते हैं.