चाहते हैं लंबे और घने बाल, अपनाएं ये  8 घरेलू उपाय

By-GNT Digital

अगर आप भी घने, लंबे और मुलायम बाल चाहते हैं तो आज से ही ये 8 घरेलू उपाय अपनाने शुरू कर दें.

सप्ताह में एक बार बालों में तेल की मालिश जरूर करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों का विकास होता है.

हर 2-3 महीने में अपने बालों की ट्रिमिंग कराएं.

गीले बालों में कभी कंघी न करें क्योंकि इससे बालों के टूटने का खतरा बढ़ता है.

बालों में मिनिरल्स की कमी से वो दो मुंहे हो जाते हैं, इसलिए ढेर सारा पानी पिएं.

वीक में एक बार अपने बालों में नारियल के तेल में नीबू का रस मिलाकर मसाज करें.

प्याज के रस से बालों की हल्के हाथों से मालिश करें.

मेथी के दानों का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं. फिर सिर धो लें. इससे आपके बाल लंबे और घने होंगे.