अक्सर आपने सुना होगा कि रसोई में कढ़ाही या तवा कभी उल्टे नहीं रखने चाहिए. क्या आप जानते हैं इसका कारण?
वास्तुशास्त्र के अनुसार, तवा और कढ़ाही दोनों ही राहु का प्रतीक होते हैं, इसलिए इनका इस्तेमाल करके इन्हें कभी उल्टा न रखें.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, किचन में कढ़ाही या तवा को जूठा रखने से राहु ग्रह का प्रकोप होता हैं.
ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती हैं, जिससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.
मान्यता के अनुसार तवे या कढ़ाही को उल्टा रखने से धन संबंधी दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं.
उल्टी कढ़ाही रखने से घर के सदस्यों के बीच मतभेद और झगड़े बढ़ सकते हैं, जिसे घर में तनाव पैदा हो सकते हैं.
ऐसा करने से पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं, साथ ही आपके सफलताओं में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं.
किचन में उल्टी कढ़ाही या तवा रखने से किसी भी कार्य में कोई भी सफलता पाने में मुश्किल हो सकती है. परंपराओं के अनुसार, किचन में उल्टी कढ़ाही या तवा रखने से घर की सुख-समृद्धि में कमी आती है.
भूल कर भी तवे-कढ़ाही को काम खत्म होने के बाद गैस के ऊपर नहीं छोड़े, और न हीं तीखी या नुकीली चीजों से खुरेचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में कलेश बढ़ते हैं और आपसी प्रेम खत्म हो जाता है.