घर में मनी प्लांट लगाने के फायदे और नुकसान
By: Shivanand Shaundik
आजकल हर घर में मनी प्लांट लगाने का प्रचलन है. मनी प्लांट लगाने के फायदे और नुकसान जानकर आप हो जाएंगे हैरान.
मान्यता है कि इस बेल के घर में रहने से धन और समृद्धि बढ़ती जाती है. मान्यता अनुसार यह प्लांट जितना फैलता है उतना धन बढ़ता जाता है.
मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है तो उसे अपने घर के आग्नेय दिशा में मनी प्लांट लगाना चाहिए.
मनी प्लांट को घर में लगाने के कई फायदे होते है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को सही दिशा में लगाना बेहद फायदेमंद माना जाता है.
मनी प्लांट को लगाते समय दिशा का ख़ास ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार इसको गलत दिशा में लगाने से हमें कई तरह की आर्थिक समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को घर में कभी भी उत्तर - पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा होने पर घर में लड़ाई- झगड़े का माहौल बनता है और पैसों की भी फिजूलखर्ची होती है.
मनी प्लांट हमेशा दक्षिण - पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए क्योंकि यह दिशा भगवान श्री गणेश की होती है इसीलिए इस दिशा में पौधे को लगाने से सुख - समृद्धि में बढ़ोतरी होती है और घर में हर प्रकार का दोष भी दूर होगा होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को हमेशा कांच या फिर किसी भी तरह के मिट्टी के पात्र में लगाना चाहिए क्योंकि ये दोनों ही चीजें बहुत शुद्ध मानी हैं.
कहते हैं कि कोई व्यक्ति यदि अपने घर का मनी प्लांट किसी दूसरे को उगाने के लिए दे देते हैं तो उसके घर की लक्ष्मी या बरकत चली जाती है.
कहते हैं कि मनी प्लांट शुक्र का पौधा है इसलिए उसके पास शुक्र के शत्रु ग्रहों का पौधा नहीं लगाना चाहिए. जैसे मंगल, चंद्र और सूर्य का पौधा.