24/7 चलाते हैं AC तो रखें इन बातों का ध्यान

दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में हीटवेव का प्रकोप जारी है.

भीषण गर्मी के बीच आगजनी की कई घटनाएं सामने आई हैं. 

कई जगहों पर घरों में लगे मीटर जल गए तो किसी का AC गर्मी की वजह से फट गया.

अगर आप भी भीषण गर्मी से बचने के लिए AC चला रहे हैं तो यहां आपके लिए कुछ सावधानियां हैं.

अगर आप लगातार AC चला रहे हैं तो इसके फटने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

इसलिए अपने एसी को हर एक से दो घंटे में 5 से 7 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए.

अगर आपके एसी का कंप्रेसर छत पर लगा है तो उसके ऊपर शेड बनवा दें. ताकि टेंपरेचर कंट्रोल में रहे.

अगर आपके पास विंडो AC है तो पीछे की कॉयल पर पानी डाला जा सकता है.