pexels pramodtiwari 14427785

24/7 चलाते हैं AC तो रखें इन बातों का ध्यान

gnttv com logo
pexels heyho 7587368

दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में हीटवेव का प्रकोप जारी है.

laundry room sullivan goulette and wilson ltd architects img8c61ae810fba76e0 5515 1 7c882ac w240 h360 b0 p0

भीषण गर्मी के बीच आगजनी की कई घटनाएं सामने आई हैं. 

pexels 30nudos adicora 164429726 11063553

कई जगहों पर घरों में लगे मीटर जल गए तो किसी का AC गर्मी की वजह से फट गया.

अगर आप भी भीषण गर्मी से बचने के लिए AC चला रहे हैं तो यहां आपके लिए कुछ सावधानियां हैं.

अगर आप लगातार AC चला रहे हैं तो इसके फटने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

इसलिए अपने एसी को हर एक से दो घंटे में 5 से 7 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए.

अगर आपके एसी का कंप्रेसर छत पर लगा है तो उसके ऊपर शेड बनवा दें. ताकि टेंपरेचर कंट्रोल में रहे.

अगर आपके पास विंडो AC है तो पीछे की कॉयल पर पानी डाला जा सकता है.