(Photos Credit: Unsplash)
बहुत सी लड़कियां एयर होस्टेस बनने का ख्वाब देखती हैं.
लेकिन क्या आप जानती हैं कि एयर होस्टेस की कितनी सैलरी होती है और उन्हें क्या-क्या लाभ मिलते हैं.
एयर होस्टेस की सैलरी उनके प्रतिदिन के उड़ानों पर निर्भर करती है. शुरुआती तौर पर एयर होस्टेस महीने के 20,000 से 35,000 रुपये तक कमा सकती है. अनुभव और समय के साथ इसमें बढ़ोतरी भी होती है.
एयर होस्टेस को हमेशा 5-स्टार रेटिंग वाले होटलों में ठहराया जाता है.
एयरपोर्ट से घर और घर से एयरपोर्ट तक आने-जाने के लिए कंपनी की तरफ से कैब की सुविधा इन्हें मिलती है.
एयर होस्टेस को जिस भी शहर में रुकना होता है, वहां घूमने और शॉपिंग के लिए अलग से अलाउंस भी मिलता है.
होटल में ठहरने के दौरान खाने-पीने की सुविधा भी कंपनी द्वारा ही प्रदान की जाती है.
एयर होस्टेस के साथ-साथ उनके परिवार को भी फ्लाइट के टिकटों पर अच्छे डिस्काउंट मिलते हैं.
एयर होस्टेस को सिक लीव, पेड लीव और वेकेशन ट्रिप भी मिलते हैं.