WhatsApp Image 2024 11 12 at 31425 PM

घर में एयर प्योरिफायर का काम करेंगे ये 5 पौधे 

gnttv com logo

(Photos Credit: MetaAI/Unsplash)

WhatsApp Image 2024 11 12 at 31251 PM

आज कल प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गया है. खासकर बड़े शहरों की हवा जहरीली हो गई है.

WhatsApp Image 2024 11 12 at 31333 PM

इस हवा प्रदूषण का सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है. इस हवा से हमें टीबी, सांस की समस्या और स्कीन डिजीज जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

WhatsApp Image 2024 11 12 at 31740 PM

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे पौधों के बारे में जो जहरीली हवा को साफ करके आपके वातावरण को साफ करते हैं.

स्नेक प्लांट - यह पौधा न केवल हवा को शुद्ध करता है बल्कि कम रोशनी में भी जीवित रह सकता है. 

एरेका पाम - इसकी पत्तियों में क्लोरोफिल और एंटीऑक्सिडेंट्स नामक रासायनिक यौगिक पाए जाते हैं जो हवा से हानिकारक कणों और गैसों को नष्ट करते हैं. 

स्पाइडर प्लांट- स्पाइडर प्लांट फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन और जहरीली गैसों को कम करने के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है. 

पीस लिली - यह पौधा हवा से बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड और ट्राइक्लोरोएथिलीन को हटाता है. और एयर प्यूरीफायर का काम करता है.

लेडी पाम- लेडी पाम हवा को शुद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लेडी पाम की पत्तियों में कुछ विशेष गुण होते हैं जो हवा से प्रदूषकों को सोख लेते हैं.

वहीं बता दें कि, ये पौधे न केवल आपके घर को सुंदर बना सकते हैं बल्कि स्वच्छ हवा भी प्राप्त कर सकते हैं. जिससे आप और आपके परिवार का स्वास्थ्य बेहतर होता है.