लेकिन हॉर्मोनल बदलाव, प्रदूषण, गलत खानपान और बढ़ती उम्र के कारण होने वाले शारीरिक बदलाव से बाल झड़ने लगते हैं.
लोग बालों की इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए तरह तरह के उपाय करते हैं. कई बार ये उपाय बालों को नुकसान ही पहुंचाती है.
बाजार में मौजूद केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स बालों को फायदा कम नुकसान ज्यादा पहुंचाती है. ऐसे में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल ज्यादा सही रहता है.
इन्हीं नेचुरल चीजों में एलोवेरा को औषधिय गुणों का भंडार माना गया है. यह ब्यूटी के लिए अच्छा तो है ही साथ ही बालों के लिए भी वरदान बताया गया है.
एलोवेरा में विटामिन, फॉलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, क्रोमियम, सेलेनियम,सोडियम, आयरन, पोटैशियम, कॉपर और मैंगनीज जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.
इसमें पाए जाने वाला विटामिन ए, सी और ई बालों की कोशिकाओं को मजबूत बनाते हैं, जिससे बाल दुबारा रिपेयर होते हैं और उनका गिरना रुकता है.
1 कप मेथी के दाने को रातभर पानी में भिगोकर रख दें और फिर अगले दिन इसे मिक्सी में पीस लें. अब इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं. करीब 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें.
1 चम्मच आवंला का गूदा और 1 चम्मच एलोवेरा जेल लेकर इसे अच्छे से मिला लें. इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और करीब आधे घंटे बाद बाल धो लें.
1 एलोवेरा की पत्ती लें और इसमें से जेल को अच्छी तरह से निकाल लें. अब निकाले गए जेल में आधा कप नारियल का तेल मिलाएं. इस मिश्रण को बालों में लगाएं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.