(Photo Credit: Pexels and Unsplash)
औषधीय गुणों से भरपूर फिटकरी हर घर में मिल जाएगी. हम आपको बता रहे हैं फिटकरी से कैसे चेहरे और स्किन को चमका सकते हैं.
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के कारण फिटकरी में न सिर्फ स्किन से जुड़ी दिक्कतों को दूर रखने में असरदार है बल्कि इससे स्किन की इरिटेशन दूर होती है.
फिटकरी लगाने से स्किन पर नजर आने वाला एक्सेस ऑयल कम होता है, ओपन पोर्स कम होते हैं और स्किन को टाइटनिंग गुण मिलते हैं.
आप अपने चेहरे और त्वाचा पर फिटकरी का टोनर बनाकर लगा सकते हैं. यह स्किन के टेक्सतर को बेहतर करता है.
टोनर बनाने के लिए फिटकरी के छोटे टुकड़े को पानी में भिगोकर रख दें. जब फिटकरी अच्छी तरह घुल जाए तो इस टोनर को चेहरे पर लगाएं.
फिटकरी से एक्ने की परेशानी दूर हो सकती है. इसके लिए फिटकरी को पीस कर पाउडर बना लें. फिर इसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को एक्ने स्पॉट्स पर लगाएं.
आप फिटकरी के पेस्ट को 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद पानी से धो लें. एक्ने की इंफ्लेमेशम कम होने लगेगी.
आप चेहरे को दमकाने के लिए फिटकरी का फेस मास्क बनाकर लगा सकते हैं. फिटकरी, शहद और दही को मिलाकर फेस मास्क बनाएं.
आप स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए फिटकरी का स्क्रब बनाकर लगा सकते हैं. स्क्रब बनाने के लिए फिटकरी के पाउडर में चीनी मिलाकर पेस्ट बनाएं.