बुरे वक्त में हमेशा याद रखें ये 5 बातें

सुख-दुख एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. हम सभी के जीवन में बुरा वक्त आता है. 

अगर कोई व्यक्ति बुरे दौर से गुजर रहा है तो उसे कुछ बातों को विशेष ध्यान रखना चाहिए 

आज का दिन आपके जीवन का सिर्फ एक चैप्टर है, पूरी किताब नहीं. इसलिए भविष्य को लेकर हमेशा सकारात्मक रहें.

हमेशा उन चीजों पर फोकस करें जो आपके बस में हैं. जिन चीजों पर हमारा बस नहीं उसकी चिंता करना व्यर्थ है.

कभी-कभी हमें सिर्फ एक मदद की जरूरत होती है. इसलिए कभी मदद मांगते हुए शरमाएं नहीं.

बुरे वक्त में हमेशा ये याद रखें कि अच्छे वक्त की तरह बुरा वक्त भी हमेशा के लिए नहीं रहता.

आपके बुरे वक्त में जो लोग आपके साथ खड़े होते हैं, उनसे सगा आपका कोई नहीं हो सकता.