सरसों का तेल लगाने से बालों का झड़ने और पतले होने की समस्या दूर होती है.
सरसों के तेल में विटामिन ए, डी, ई और के होता है. इसके अलावा आयरन और मैग्नीशियम पाया जाता है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो बेजान बाल की वजह सिर की त्वचा में रक्त प्रवाह ठीक नहीं होना है. सरसों का तेल एक स्टिम्युलेंट है, जो ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है.
सरसों का तेल लगाने से बालों की नेचुरल कंडीशनिंग होती है. इससे बाल घने और हेल्दी बनते हैं.
सरसों का तेल लगाने से डैंड्रफ की समस्या में भी आराम मिलता है.
सरसों के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं. जो फंगस से बचाते हैं.
बालों की ग्रोथ के लिए भी सरसों का तेल बहुत फायदेमंद है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, बीटा-कैरोटीन और सेलेनियम पाया जाता है.
सरसों का तेल एक उत्तेजक के रूप में भी काम करता है. यह ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है और बालों के विकास को तेज करता है.
सप्ताह में सरसों का तेल दो बार जरूर लगाएं. इससे बाल जड़ से स्ट्रॉन्ग होंगे. बाल काले होंगे.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.