सर्दियों में बहुत से लोगों के बालों में रूसी हो जाती है.
अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं तो इस मौसम में मिलने वाला आंवला आपके बहुत काम आ सकता है.
आंवला को बालों की देखभाल करने के मामले में बेस्ट माना जाता है. इसमें विटामिन सी और टैनिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को हेल्दी बनाते हैं.
आंवले में 80 प्रतिशत तक नमी पाई जाती है, जो इसे एक बेहतरीन नेचुरल कंडीशनर बनाता है.
नारियल तेल में आंवला पाउडर मिक्स करके तब तक गर्म करें, जब तक कि वह भूरा न हो जाए.
इस तेल को छान लें और ठंडा होने के तुरंत बाद अपने बालों की जड़ों में लगा लें.
इस तेल के इस्तेमाल से रूसी की समस्या दूर होगी. आंवला रूसी से पैदा होने वाली खुजली को कम करने में भी मदद करता है.
आंवला को प्याज के रस के साथ इस्तेमाल करने से बालों की कई समस्या दूर हो जाती है.
आंवला को एलोवेरा जेल के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आप डैंड्रफ से जल्द छुटकारा पा सकते हैं.