(Photos Credit: Unsplash)
पसीने और तेज धूप से बालों का टूटना और झड़ना काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप बालों में नारियल तेल और कपूर मिलाकर लगा सकते हैं.
इस तेल में एंटीवइंफ्लेमेटरी, एंटीवमाइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इसमें विटामिन-ई और विटामिन के जैसे गुण भी पाए जाते हैं.
कपूर में सैबिनेन, फैलेंड्रेन और लिमोनेन जैसे पोषक तत्व होते हैं. आइए जानें नारियल तेल और कपूर को लगाने का तरीका और इसके फायदे.
नारियल तेल को थोड़ी देर धूप में रखें. ऐसा करने से ये हल्का गर्म हो जाएगा. इसके बाद इसमें पिसा हुआ कपूर डालें. इसे अच्छी तरह मिला लें.
उसके बाद कपूर और नारियल तेल के मिश्रण में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डालें. इससे सिर की मसाज करें. इस तेल को 3 से 4 घंटे के लिए लगा रहने दें.
आप इसे रातभर के लिए भी लगा कर छोड़ सकते हैं. इसके बाद सुबह के समय बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें.
ये स्कैल्प को साफ करने के साथ-साथ बालों को चमकदार भी बनाता है.
नारियल के तेल और कपूर का इस्तेमाल करने से बालों की डैंड्रफ को दूर कर सकता है.