घर में है चीटियों का बसेरा तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

अगर चीटियां आपके घर में स्थाई बसेरा बना ले तो फिर झुंझलाहट होने लगती है.

ये चीटियां न केवल आपके खाने को बर्बाद कर देती हैं बल्कि शरीर पर काटकर आपको परेशान भी कर सकती हैं.

आइए आपको कुछ आसान उपाय बताते हैं जिससे चीटियां तुरंत दिखना बंद हो जाएंगी.

जिन जगहों पर चीटियों की संख्या ज्यादा दिखाई दे वहां थोड़ी से लाल मिर्च पाउड डाल दें. 

चीटियों को घर में आने से रोकने के लिए लौंग काफी कारगर उपाय. इसके लिए चीटियों को ढूंढने की भी जरूरत नहीं है. आप घर के कोनों, खिड़कियों और दरवाजे के पास कुछ लौंग रख दें.

चीटियों को घर से निकालने के लिए सूखे तेज पत्ते का पाउडर बनाकर इसे अलमारी, कोनों और जहां से चीटियां आ सकती हैं, वहां छिड़क दें.

दरवाजों और खिड़कियों के आसपास कपूर रखने से भी चीटियों से छुटकारा पाया जा सकता है.

चीटियां लहसून की गंध से दूर भागती हैं, इसलिए लहसून को पीसकर रस निकाल लें और जगह-जगह छिड़क दें.

चीटियों को घर में आने से रोकने के लिए हल्दी और फिटकरी पाउडर भी काफी कारगर होता है.

घर के पेड़-पौधों और कोनों में नींबू के रस को छिड़कने से चीटियां दूर भागती हैं, उन्हें नींबू के रस की गंध परेशान कर देती है.

चीटियों को घर से दूर रखने के लिए संतरा काफी कारगर उपाय है. इसके लिए संतरे के रस में थोड़ा गर्म पानी मिला लें और कोनों में छिड़क दें.