(Photos Credit: Unsplash)
अगर आप भी चेहरे पर हो रही झुर्रियों से परेशान हैं और बाजार से महंगे-महंगे प्रोडक्ट खरीद कर थक गए हैं.
तो, बेफिक्र हो जाइए. क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं घर पर ही एंटी एजिंग सीरम बनाने की तकनीक के बारे में.
ये सीरम न केवल किफायती होगा बल्कि आपको हर स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाएगा.
इस सीरम को बनाने के लिए आपको जरूरत होगी, तीन चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल, विटामिन ई की तीन कैप्सूल और तीन चम्मच गुलाब जल.
इसके अलावा तीन चम्मच एवोकैडो ऑयल, 1 चम्मत ग्लीसरीन की जरूरत होगी.
मेथड के बारे में बात करें तो, एक कटोरी में एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल, गुलाबजल और ग्लिसरीन डालकर मिक्स करें.
आखिर में इसमें एवोकैडो ऑयल मिक्स करें. अब आपका सीरम एकदम तैयार है.
इस सीरम को कांच की छोटी सीसी में रखें. और रोजाना दिन में एक बार ये सीरम चेहरे पर लगाएं.
एक ही हफ्ते में आपकी झर्रियां और स्किन की सभी दिक्कतें गायब हो जाएंगी.