GettyImages 1135281915ITG 1735550148894

बालों में आंवला ऐसे करें इस्तेमाल

gnttv com logo
GettyImages 1384583435 ITG 1735550158995

बालों को लंबा करने में आंवला एक बेहतरीन फल माना जाता है. बहुत से लोग इसका इस्तेमाल स्किन और बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए करते हैं.

GettyImages 1393504934 ITG 1735550161361

जिन लोगों के बाल बहुत झड़ते हैं, उनके लिए आंवला खाना और इन्हें बालों में इस्तेमाल करना दोनों ही बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.

GettyImages 509797455ITG 1735550144877

आइए जानते हैं बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए आंवले का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

आंवला विटामिन सी का एक बेहतरीन स्रोत है, साथ ही एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर होता है. 

अगर आप बालों में आंवला का इस्तेमाल करते हैं तो यह स्कैल्प से हानिकारक बैक्टीरिया, फंगस और डैंड्रफ को हटाता है.

आंवला जूस सुबह खाली पेट पीने से बालों की तेजी से ग्रोथ होती है और ये हेल्थ के लिए भी बहुत बढ़िया है.

आप आंवला को उबालकर भी खा सकते हैं. इससे आपके बाल और स्किन दोनों ही स्वस्थ रहेंगे.

आप आंवला को नारियल तेल में भी मिलाकर लगा सकते हैं. इससे आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे. 

मेहंदी में आंवला पाउडर मिलाकर लगाया जा सकता है. क्योंकि मेहंदी भी बालों को अच्छी ग्रोथ देती है.