लंबे और घने बालों का देसी जुगाड़

क्या आप भी अपने रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं? तो आप घर पर ही इसका इलाज कर सकते हैं.

बालों के न बढ़ने की समस्या एक आम बात है जिससे आज के समय में हर कोई जूझ रहा है. 

हालांकि बालों की ग्रोथ बढ़ाना उतना भी कठिन काम नहीं जितना आप सोच रहे हैं. 

केवल दो घरेलू चीजों से आपको बाल घने और लंबे बो सकते हैं चलिए जानते हैं इन दो चीजों के बारे में.

 मेथी और करी पत्ता आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाता है. साथ ही इससे बालों की कई परेशानियां कम की जा सकती हैं. 

इस उपयोग में लाने के लिए आपको केवल 10-12 करी पत्ते और 1 चम्मच मेथी दाने की जरूरत है.

इसके लिए मेथी को रातभर पानी में भिगो दें और अगली सुबह करी पत्तों के साथ इसे पीस लें.

इस पेस्ट को बालों में 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें. इससे बाल की ग्रोथ में तेजी आने के साथ बाल मजबूत होते हैं और हेयर फॉल कम होगा.

इतना ही नहीं इसकी मदद से आप सफेद बालों की समस्याओं को कुछ ही दिनों में दूर कर सकते हैं.