ऑयली स्किन पर लगाएं इन दो चीजों के पेस्ट, मिलेगी राहत

By: GNTTV.COM

चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने में बेसन और चुकंदर आपके बेहद काम आ सकता है. 

बता दें कि बेसन और चुकंदर के इस्तेमाल से त्वचा का ग्लो बरकरार रह सकता है. 

साथ ही चुकंदर त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में उपयोगी है. 

आप एक कटोरी में चुकंदर, बेसन और नींबू को मिक्स करें और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. 20 मिनट बाद इस मिश्रण को धो लें. 

इस मिश्रण के अंदर एंटीऑक्सीडेंट एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो कील मुहांसों को दूर करने के साथ-साथ झाईयों को दूर करने में भी उपयोगी हैं.

बेसन चुकंदर और दही का पेस्ट भी चेहरे के लिए बहुत उपयोगी है. ऐसे में आप एक कटोरी में तीनों को अच्छे से मिक्स करें और बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं. 

उसके बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें. ऐसा करने से न केवल त्वचा को कई तरीकों से फायदा पहुंच सकता है बल्कि रंगत में निखार भी आ सकता है.

बेसन, हल्दी और चुकंदर के इस्तेमाल से भी चेहरे को कई समस्याओं से बचाया जा सकता है. ऐसे में आप एक कटोरी में तीनों को अच्छे से मिक्स करें और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. 

उसके बाद अपने चेहरे को धो लें. ऐसा करने से चेहरे की रंगत निखरती है. बता दें कि हल्दी में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो दाग धब्बे को दूर करने में भी बेहद उपयोगी हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.