हेयर ग्रोथ के लिए आलू का इस्तेमाल

अगर आप बालों को लंबा और मजबूत बनाना चाहते हैं तो आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं. बालों के लिए आलू का रस फायदेमंद होता है. 

आलू कार रस लगाने से बाल लंबे और घने होते हैं. चलिए आलू का रस लगाने का तरीका और इसके फायदे बताते हैं.

बालों की ग्रोथ के लिए आलू के रस के साथ नींबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को लंबा करने में मदद करते हैं.

एक आलू और एक नींबू का रस मिलाकर इसे बालों और स्कैल्प में लगाकर मसाज करना चाहिए. आधे घंटे बाद किसी शैंपू से धो लें. हफ्ते में दो बार करना चाहिए.

आलू और एलोवेरा का रस मिलाकर भी बालों में लगा सकते हैं. एलोवेरा में विटामिन ए, बी 12, सी, ई और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. ये तत्व बालों के लिए फायदेमंद होते हैं.

सबसे पहले आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें. इसके बाद उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे बालों में लगाएं. 20 मिनट बाद पानी से धो लें.

बालों को बढ़ाने के लिए आलू के रस और प्याज के रस का मिश्रण भी लगा सकते हैं. प्याज में सल्फर होता है, जो बालों को लंबा करने में मदद करता है.

एक आलू के रस में एक प्याज का रस मिलाएं. इसे बालों और स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें. 20 मिनट पर बालों को धो लें. हफ्ते में दो बार करने से बाल तेजी से बढ़ेंगे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.