(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
किसी ने सही कहा है 'Old is Gold' और जब बात हो बालों की ग्रोथ की तो दादी-नानी के नुस्खों से अच्छा और क्या ही हो सकता है.
आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे पुराने नुस्खे जो आज भी आपको बालों में जान डाल देंगे और ग्रोथ भी अच्छी होगी.
रूसी और बालों के झड़ने की समस्या से निपटने के लिए, नीम के कुछ पत्तों को पानी में उबालें और हफ़्ते में दो बार शैम्पू करने के बाद इससे अपने बालों को धो लें.
अपने बालों को धोने के बाद कंडीशनर के तौर पर कच्चा शहद लगाना शुरू करें और इसमें थोड़ा नारियल का तेल मिलाएं. इस हिस्से से अपने गीले बालों को चिकना करें और फिर मज़बूत और मुलायम बालों के लिए शैम्पू लगाएं.
बालों की ग्रोथ के लिए उन्हें मज़बूत और कंडीशन करने के लिए, नमक और काली मिर्च के साथ आंवला का रस लगाना शुरू करें.
एक कटोरी दही लें और उसमें शहद के साथ थोड़ा नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को हफ़्ते में दो बार 20 मिनट तक लगाएं और पानी से धो लें. बालों की चमक बढ़ेगी.
बालों में प्राकृतिक बरगंडी शेड पाने के लिए, हफ़्ते में दो बार नारियल के दूध में मेंहदी भिगोकर बालों में लगाना शुरू करें और ऑर्गेनिक फ्रूट शैम्पू से धो लें.
बाजार से खरीदे गए तेलों का इस्तेमाल करने से बचें और कच्चे नारियल के तेल के गुणों पर विश्वास करें जो बालों में नमी बनाए रखने, उन्हें मजबूत बनाने, रूखेपन को रोकने और बालों के विकास को बढ़ावा देता है.
बालों को तेजी से बढ़ाने और घने बालों के लिए, प्राकृतिक रूप से तैयार एलोवेरा जेल लगाएं जो स्कैल्प के पीएच संतुलन को बनाए रखता है. इससे सूजन और खुजली जैसी समस्याएं नहीं होती हैं.