किसी भी रिलेशनशिप में पार्टनर्स एक-दूसरे का हर तरह से साथ देते हैं चाहे फिर एक-दूसरे को इमोशनली सपोर्ट करना हो या फाइनेंशियली.
लेकिन कई रिलेशनशिप में एक ही इंसान सारे बिल्स भर रहा होता है. ऐसे में, एक वक्त के बाद रिश्ते में पैसों को लेकर दरार आने लगती है.
बहुत से लोग रिलेशनशिप में सिर्फ इसलिए होते हैं ताकि वे अपने पार्टनर के पैसे पर एंजॉय कर सकें. ऐसे लोगों को ही गोल्ड-डिगर कहा जाता है.
आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कहीं आपके पार्टनर गोल्ड-डिगर तो नहीं.
अगर कहीं बाहर जाने पर या शॉपिंग करने पर, हर बार सभी बिल्स आप ही भरते हैं और आपके पार्टनर आधा बिल भरने के लिए भी ऑफर नहीं करते हैं तो हो सकता है कि वह आपके साथ पैसे की वजह से हैं.
जब भी आप खाने के लिए बाहर जाते हैं तो आपके पार्टनर हमेशा कोई फैंसी और महंगी जगह चुनते हैं और बिलिंग के समय सिर्फ आप ही पैसे देते हैं तो यह गलत है. इसका मतलब है कि वह अपने फाइनेंस के लिए भी आप पर डिपेंड हैं.
अगर आपके पार्टनर अपने करियर को लेकर सीरियस नहीं है और हर बार अपनी जरूरतों के लिए आपसे पैसे मांगते हैं तो यह सबसे बड़ा संकेत है कि वह आपको अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.
गोल्ड-डिगर्स की एक आम आदत है कि उन्हें पैसे मांगने में हिचक नहीं होती है. वे हमेशा खुद को फाइनेंशियली वीक बताते हैं और आपसे सारे बिल्स भरवाते हैं.
अगर आपके पार्टनर बार-बार आपसे आपकी इनकम के बारे में पूछते हैं और उन्हें आपके काम या आपके कंफर्ट से ज्यादा इस बात में दिलचस्पी है कि आप कितना कमा रहे हैं तो यह अलार्मिंग है. ऐसी रिलेशनशिप को आगे ले जाने से पहले आपको सोचना चाहिए.