(Photo Credit: Meta AI)
हर कोई चाहता है कि वह जल्दी अमीर बन जाए. हम आपको बता रहे हैं किन आदतों को छोड़ने पर आप अमीर बन सकते हैं.
ऐसी धार्मिक मान्यता है कि शाम के समय कभी भी खट्टी चीजों जैसे दही, छाछ, अचार का दान नहीं करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. यदि अमीर बनना है तो शाम को खट्टी चीजें दान करने की आदत छोड़ दीजिए.
यदि अमीर बनना है तो शाम के समय नमक का दान मत कीजिए. शाम के समय नमक का दान करने से घर से बरकत चली जाती है.
किसी को भी शाम या रात के समय पैसा उधार नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.
जिस घर में महिलाओं का अपमान किया जाता है. ऐसे घर में कभी भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
विष्णु पुराण के मुताबिक जो व्यक्ति अपने दोनों हाथों से सिर को खुजाता है, वह हमेशा आर्थिक तंगी से परेशान रहता है.
यदि अमीर बनना है तो सूर्योदय के बाद तक सोने की आदत को छोड़ दें. शाम के समय भी सोना नहीं चाहिए.
यदि अमीर बनना है तो कभी भी जिस पत्थर पर चंदन को घिसा जाता है उस पत्थर से सीधा चंदन को उठाकर तिलक नहीं लगाएं. पहले किसी कटोरी या बर्तन में चंदन को रखें, उसके बाद तिलक लगाएं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई बार कुंडली में कुछ ग्रहों की वजह से भी व्यक्ति अमीर नहीं बन पाता है.