क्यों झड़ते हैं बाल ? जानें  ज्योतिषीय कारण और उपाय

Photo Credits: Unsplash

बालों का संबंध मुख्य रूप से बुध और शुक्र से होता है.बुध के कमजोर होने पर बालों के रोगों का सामना करना पड़ता है. 

शुक्र के कमजोर होने पर बालों की सुंदरता प्रभावित होती है. अगर बालों को बेहतर करना है और सुंदर भी बनाना है तो दोनों ही ग्रहों को मजबूत करना होगा. 

हरी पत्तेदार सब्जियों का का सेवन अधिक से अधिक करें.  नियमित रूप से दही से बाल धोएं और नारियल या जैतून का तेल लगाएं. 

खट्टी चीज़ों का प्रयोग कम करें, इससे शुक्र कमजोर होता है. 

शरीर में तैलीय ग्रंथियों के कमजोर होने से और जल तत्त्व की मात्रा कम होने से बालों का झड़ना ज्यादा होता है. 

ज्योतिष में शुक्र नामक ग्रह बाल झड़ने के लिए जिम्मेदार होता है. इसको मजबूत करने सफेद रंग का प्रयोग करें. सलाह लेकर एक ओपल धारण करें 

अगर गंजापन हो रहा हो तो सूर्य और बुध की कमजोरी से बालों का गंजापन होने की संभावना बनती है. नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें, जल में हल्दी मिलाएं. 

ताजे धनिया को पीस कर सोते समय सिर पर लगाएं , प्रातः उसे धो लें, ये उपाय सप्ताह में दो बार करें. 

रूसी एक त्वचा की बीमारी है जो बुध से संबंध रखती है. इसके लिए कांसे का छल्ला दाहिने हाथ की सबसे छोटी अंगुली में धारण करें.  सलाह लेकर एक पन्ना धारण करना भी लाभकारी होगा.