(Photos credit: Pixabay)
कई बार बहुत छोटी-छोटी गलतियां बड़े-बड़े रिश्तों में दरार डाल सकती हैं.
अगर आप अपने रिश्ते की उम्र लंबी रखना चाहते हैं तो ये पांच गलतियां करने से बचें.
1. ठीक से कम्यूनिकेट न करना : अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच बातचीत ही अच्छी नहीं है, तो रिश्ता खराब होने के आसार बहुत ज्यादा हैं.
अपने दिल की बात खुलकर पार्टनर के सामने रखें और उन्हें भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें.
2. जरूरत से ज्यादा नियंत्रण : स्वस्थ रिश्ते आपसी सम्मान पर टिके होते हैं. अपने पार्टनर के बर्ताव और जीवन को बहुत ज्यादा कंट्रोल करके आप रिश्ते को जोखिम में डाल सकते हैं.
3. सीमाओं का सम्मान न करना : निजी सीमाओं को अनदेखा करना या उन्हें पार करना नाराजगी का कारण बन सकता है. इससे रिश्ते की नींव को नुकसान पहुंच सकता है.
4. अपनी भावनाएं न दबाएं: अपनी भावनाओं को दबाए बिना समस्याओं को सम्मानपूर्वक तरीके से अड्रेस करें. अपनी समस्याओं का ऐसा हल निकालें जिससे आप दोनों राजी हों.
निजी जरूरतों को न नकारें अपने लिए और अपनी पसंदीदा चीजों के लिए जरूर टाइम निकालें. आप अपना ध्यान रखेंगे तो रिलेशनशिप भी मजबूत रहेगी.