cheyenne doig dPs0DEGrM9A unsplash

स्किन की परेशानियों से बचाएंगे ये आयुर्वेदिक टिप्स 

gnttv com logo

Photo Credits: Unsplash

kevin laminto LL1vA5sUs6g unsplash

बारिश में स्किन से जुड़ी दिक्कतें बढ़ जाती है. अगर किसी को पहले से कोई स्किन इंफेक्शन है, तो इस मौसम को ज्यादा बढ़ने का चांसे रहता है. 

enecta cannabis extracts 80wCkpt IKE unsplash

एक्सपर्ट के मुताबिक, स्किन इंफेक्शन के कम या ज्यादा होने में डाइट का अहम रोल है. 

nathan dumlao Xt4yZUIpRTo unsplash

अगर आप बारिश में बहुत अधिक गर्म, मसालेदार और तला-भुना खाना खाती हैं, तो स्किन इंफेक्शन्स बढ़ सकते हैं.

इस मौसम में आपको हल्का गर्म, प्रकृति में हल्का और घर का बना खाना ही खाना चाहिए. 

गलत खान-पान शरीर में वात-पित्त और कफ के संतुलन पर असर डालता है और इसके कारण, स्किन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं.

cropped Pure Cow Ghee ac727de3 1c9b 472a 9a9f c214958f6a4a

एक्सपर्ट का कहना है कि इस मौसम में आपको घी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. घी में हेल्दी फैट्स और कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं. 

cropped ghee in diet 1

घी से इम्यूनिटी मजबूत होती है और इंफेक्शन्स का खतरा कम होता है. घी शरीर को अंदर से पोषण देता है। इससे चेहरे पर निखार भी आता है.

इस मौसम में आपको सिंथेटिक और कसे हुए कपड़े पहनने के बजाय, कॉटन के ढ़ीले कपड़े पहनने चाहिए. 

बारिश में स्किन इंफेक्शन्स, दाने और खुजली से बचने के लिए, नीम का इस्तेमाल करें. नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. यह स्किन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करता है.