किचन घर का सबसे महत्वपूर्ण कोना होता है. इस जगह पर सबके लिए खाना बनाया जाता है.इसे हमेशा शुद्ध और साफ रखना चाहिए. लेकिन कई लोग जूठे बर्तन सिंक में रख देते हैं. जानिए इससे जुड़े नियम.
कई बार हम रात के समय आलस कर जाते हैं और सिंक में जूठे बर्तन छोड़ देते हैं. ये सोचकर की सुबह धो लेंगे.
लेकिन जूठे बर्तन सिंक में छोड़ने से घर में दरिद्रता आती है.
जूठे बर्तन सिंक में रखना अच्छा नहीं माना जाता है. इससे घर में कंगाली आ सकती है.
रात के समय जूठे बर्तन रखने से घर में राहु का प्रकोप बढ़ सकता है. इससे घर के सदस्यों को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.
घर में जूठे बर्तन रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है. इस वजह से ऐसा करने से मना किया जाता है.
घर में जूठे बर्तनों को छोड़ना सेहत के लिए भी अच्छा नहीं होता है. इससे आसपास का वातावरण भी प्रभावित होता है.
घर में बर्तनों को रात के समय झूठा छोड़ना वास्तु दोष का कारण बन सकता है. इस वजह से ऐसा करने से बचना चाहिए.