घर पर मेकअप कैसे करें?

Images Credit: Meta AI

शादियों का सीजन आ गया है. ऐसे में लोग तैयार होने के लिए पार्लर में खूब पैसे खर्च करते हैं.

अगर आप मेकअप की बेसिक स्टेप्स सीख लें, तो आपको पार्लर पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि घर बैठे पार्लर लुक कैसे मिल सकता है.

मेकअप से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें और टोनर लगाएं.

इसके बाद चेहरे की बर्फ की सिकाई करें. इससे बेहतर मेकअप लुक आता है.

मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाएं.

इसके बाद फ़ाउंडेशन लगाएं और कंसीलर लगाएं.

अब गालों पर ब्रोंजर और ब्लश लगाएं.

इसके बाद आईशैडो और आईलाइनर लगाएं.

मस्कारा लगाकर पलकों को कर्ल करें.

आखिर में होंठों पर लिपस्टिक या ग्लॉस लगाएं.