(Photos Credit: Unsplash)
साबुन से रोज नहाने के कई फायदे होते हैं. साबुन हमारी स्किन से डेड टिश्यू, बैक्टीरिया और फंगस को हटाने में मदद करती है.
नहाने के समय साबुन के इस्तेमाल से स्किन पर इंफेक्शन नहीं होता और शरीर से बदबू भी नहीं आती. इससे हमारी स्किन पर जमी धूल और गंदगी हट जाती है.
सर्दियों में साबुन के इस्तेमाल से स्किन ड्राई नहीं होती और स्किन में नमी बनी रहती है.
साबुन स्किन को मुलायम बनाए रखता है. यह स्किन की बदबू दूर करता हैं, और स्वस्थ रखने में मदद करता है.
साबुन स्किन की झाइयां कम करता है और स्किन को चमकदार बनाता है.
साबुन स्किन के रूखेपन को कम करता है और उसे रूखा नहीं होने देता.
लेकिन रोज साबुन लगाने के कुछ नुकसान भी हैं, जैसे रोज साबुन लगाने से स्किन का नैचुरल ऑयल खत्म हो जाता है.
लगातार साबुन के इस्तेमाल से स्किन का पीएच लेवल भी खराब होता है, जिससे ड्राइनेस और जलन बढ़ सकती है.
साबुन से आपको कई मुंहासे, झर्रियां और सूजन हो सकती है.