धनतेरस पर सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

धनतेरस पर गोल्ड खरीदना भारतीय संस्कृति में शुभ माना जाता है. इसे खरीदते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए.

आप जब भी मार्केट में गोल्ड खरीदने के लिए जाएं तो ज्वेलर्स से उसकी कीमत की तुलना कर लें. मार्केट में हर ज्वेलर्स गोल्ड की कीमत को अलग-अलग बताते हैं.

आप गोल्ड की कीमत को ऑनलाइन चेक कर लें. यदि दूसरे शहर से भी गोल्ड को खरीदना चाहते हैं तो वहां की कीमत को भी चेक कर सकते हैं.

गोल्ड की ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज जुड़ा होता है. यह हर ज्वेलर्स का अलग-अलग होता है. आपको ज्वेलर्स से मेकिंग चार्ज की भी जानकारी लेनी चाहिए.

आप जब भी जब ज्वेलर्स के पास सोना खरीदने के लिए जाएं तो भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से प्रमाणित गोल्ड की ही खरीदारी करें. 

भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित गोल्ड की शुद्धता की गारंटी होती है. भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित गोल्ड पर बीआईएस हॉलमार्क में कोड, टेस्टिंग लैब का निशान होता है.

सोना सबसे शुद्ध 24 कैरेट का होता है. आप गोल्ड खरीदने जब भी ज्वेलर्स के पास जाएं तो एक बार कैरेट जरूर चेक करें.

अपने सबसे भरोसेमंद ज्वेलर के पास ही गहने को खरीदने के लिए जाएं, जिससे ठगी का खतरा नहीं रहेगा.

त्योहार के सीजन में कई ज्वेलर्स ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट देते हैं. आप मार्केट में सबसे बेहतर डिस्काउंट देने वाले ज्वेलर्स से गोल्ड को खरीद सकते हैं.