ये 7 चीजें न पक्की हों तो न कहें आई लव यू

(Photos Credit: Pixabay)

किसी शख्स के लिए दिल में प्यार का एहसास होने से खूबसूरत अगर कुछ है, तो वह है उस प्यार का इजहार करना.

लेकिन किसी भी रिश्ते को नई पहचान देने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

1. सबसे पहले इस बात को लेकर पूरी तरह सुनिश्चित हो जाएं कि आपकी भावनाएं उस व्यक्ति के लिए सच्ची हैं.

कई बार हम एक इंसान के प्रति लगाव को भी प्यार समझ बैठते हैं और यह गलती भारी पड़ती है.

2. आपसी भावनाएं: इस बात पर विचार करें कि क्या ऐसे संकेत हैं कि दूसरा व्यक्ति आपके प्रति समान भावनाएं रखता है? कई बार आपको गलतफहमी भी हो सकती है.

3. दोनों लोगों के बीच कम्यूनिकेशन भी बहुत जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो शायद आप अपनी भावनाएं उस व्यक्ति को न समझा पाएं. 

4. भावनाएं व्यक्त करने की टाइमिंग भी बहुत मायने रखती है. खुद से पूछें कि क्या आप दोनों एक नए बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं?

5. इस बारे में स्पष्ट रहें कि "आई लव यू" कहने का आपके लिए क्या मतलब है और आप दूसरे व्यक्ति से क्या उम्मीद करते हैं. 

6. यह भी जरूर समझें कि प्यार का इज़हार आपको असुरक्षित बनाता है. क्या आप इसके साथ आने वाले दुख या जोखिम के लिए तैयार हैं?

7. अपने रिश्ते की गतिशीलता पर संभावित प्रभाव पर विचार करें. हो सकता है कि यह कदम उठाने से आपकी दोस्ती भी खत्म हो जाए.

क्या आप ये सारे जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं?