(Photo Credit: Pixabay, Pexels, Unsplash and AI)
बेस्वाद, बेरंग और बिना खुशबू लिए ट्रांसपैरंट वोदका महिलाओं और पुरुषों के बीच बहुत लोकप्रिय है. ऑफिस की वीकेंड पार्टी हो या दोस्तों संग आउटिंग यह बेरंग वोदका हर इवेंट में समा बांध देती है.
वोदका पीते वक्त लिमिट वाली बात जरूर लागू होती है. अगर आप लिमिट में वोदका पीते हैं तो ये किसी हेल्थ टॉनिक की तरह काम कर सकती है.
वोदका पीना झुर्रियां को कम करने में मदद कर सकता है. इसमें स्टार्च होता है जो लटकती हुई त्वचा को टाइट बनाने में मदद करता है.
कॉटन बॉल को वोदका में भिगोकर चेहरे पर मलने से ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं. इससे स्किन टाइट हो जाती है और चेहरा स्मूथ दिखने लगता है.
वोदका से चेहरे पर गजब का ग्लो आता है और डल स्किन भी खिल उठती है.
वोदका में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जिसके कारण मुंहासों पर इसे लगाने से मुंहासे जल्दी सूख जाते हैं.
शैंपू में अगर थोड़ा सा वोदका मिला कर लगाया जाए तो इससे बाल मुलायम और सुंदर हो जाते हैं.
वोदका में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो फंगस और बैक्टीरिया का खात्मा करता है, यही बैक्टीरिया सिर में रूसी का कारण बनते है.