चेहरे से ऐसे हटाएं ब्लैकहेड्स

By: GNT Digital

प्रदूषण और धूल-मिट्टी का काफी हद तक असर चेहरे पर पड़ता है. 

ऐसे में गर्मियों में पिंपल्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. लेकिन आप घर में इनका इलाज कर सकते हैं. 

बेकिंग सोडा न केवल मुंहासों को खत्म करने बल्कि दाग-धब्बों को हल्का करने के लिए भी एक बहुत ही उपयोगी उपाय है.

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, इसलिए इसे चेहरे पर लगाने से अशुद्धियों और ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में मदद मिलती है.

अंडे का मास्क बनाना बहुत ही आसान है. एक अंडे का सफेद भाग लें और उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. इसके बाद आप इसे पानी से धो सकते हैं.

टमाटर को अपने चेहरे पर लगाने से मुहासे और ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलता है. 

एक चम्मच दालचीनी पाउडर और नींबू का रस मिलाएं. आप एक चुटकी हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसे नॉर्मल पानी से धो लें.

ब्लैकहैड को फोड़ने से यह आपकी स्किन में और गहराई तक जा सकते हैं. जिससे आपके चेहरे पर इसका दाग भी बन सकता है. 

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए नुकीली चीजों का इस्तेमाल अपने चेहरे पर ना करें. 

अपनी त्वचा को जितना हो सके साफ रखें.