अगर आपके और पार्टनर के बीच में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता है तो आपको अपने सोने की दिशा में परिवर्तन करना चाहिए. जानिए वास्तु नियम.
Photo Courtesy: Instagram
बेड पर कोई प्रकाश का स्त्रोत सीधा नहीं आना चाहिए. अगर आप फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं तो दक्षिण पूर्व दिशा में बेडरूम रखना ठीक रहेगा.
शादीशुदा जिंदगी में मिठास बनाए रखने के लिए घर का वास्तु ठीक होना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं सही दिशा में सोने का तरीका.
Photo Courtesy: Instagram
कपल का बेडरूम घर की उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. ये दोनों दिशाएं पार्टनर के साथ प्यार बढ़ाती हैं. बेडरूम की सही दिशा रिश्तों में आने वाली दूरियों को कम करती है.
बेडरूम को हमेशा तनाव मुक्त रखना चाहिए. इसके लिए लैपटॉप, मोबाइल, चार्जर जैसे गैजेट्स को बेड से दूर रखें. बेड ऐसा रखें कि सिर दक्षिण दिशा की ओर हो और पैर उत्तर दिशा की ओर.
अगर कपल अपने घर में सबसे श्रेष्ठ हैं तो बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. लेकिन अगर नवविवाहित जोड़ा बड़े भाई, माता-पिता के साथ रह रहा हो तो बेडरूम वायव्य कोण में होना चाहिए.
बेड हमेशा कमरे की नैऋैत्य दीवार पर होना चाहिए. इसे दरवाजे के सामने नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार कपल के लिए सबसे अच्छी नींद की स्थिति दक्षिण, दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम की ओर सिर रखना है.
कपल को कभी भी बेडरूम के कोने में नहीं सोना चाहिए. इससे उर्जा का संचार नहीं होता है. कोशिश करें कि बेड के दोनों तरफ बराबर जगह हो.
पति को बिस्तर के दाहिनी ओर और पत्नी को बाई ओर सोना चाहिए. बेडरूम का प्रवेश द्वार दीवारों के उत्तर, पश्चिम या पूर्व दिशा में होना चाहिए.