बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है बियर

क्या आपको पता है कि बियर सिर्फ पीने के लिए नहीं, बल्कि बालों के लिए भी इस्तेमाल होती है. 

-------------------------------------

इस बात का कोई साइंटिफिक प्रमाण नहीं है लेकिन इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं. 

-------------------------------------

आज हम आपको बता रहे हैं बालों के लिए बियर से होने वाले फायदों के बारे में. 

-------------------------------------

बियर में बी विटामिन्स होते हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हैं. ये विटामिन्स हेयर फॉलिकल्स को पोषण देते हैं और बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं. 

-------------------------------------

बियर में प्रोटीन्स होते हैं जो बालों को मजबूती देते हैं और इससे बालों का टूटना या गिरना कम होता है. 

-------------------------------------

बियर में यीस्ट होने से यह स्कैल्प के लिए बहुत अच्छी है. बियर से स्कैल्प की डेड स्किन सेल्स हटती हैं और इससे डैंड्रफ कम होता है. 

-------------------------------------

बियर में माल्टोज और सूक्रोज की मौजूदगी बालों को हाइड्रेट करने में मदद करती है. इससे बाल हेल्दी और शाइनी होने लगते हैं. 

-------------------------------------

अगर आपके बालों का रंग हल्का है तो बियर नेचुरली कलर को हाइलाइट करती है. बियर से अपने बाल धोएं और धूप में सुखाएं. इससे बालों का रंग निखरेगा. 

-------------------------------------

बियर को बालों के लिए इस्तेमाल करने से पहले आपको एक ट्रायल जरूर लेना चाहिए. हालांकि, आजकल बाजार में बियर शैंपू भी उपलब्ध है. 

-------------------------------------