photo 1531 1720089381

घर पर ऐसे हटाएं चेहरे की टैनिंग

gnttv com logo

(Photos credit: Unsplash/Pixabay)

photo 1509 1720089381

धूप से कई बार त्वचा पर टैनिंग हो जाती है. जिसे हटाने के लिए लोग केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.

Skin Care

इन प्रोडक्ट्स से कई बार स्किन पर इंफेक्शन या एलर्जी हो सकती है.

g8c362a89b 1724928624

ऐसे में आप बीटरूट से फेशियल कर सकते हैं. इससे आप चेहरे की टैनिग को हटा सकते हैं.

पहले एक बाउल में 2 चम्मच दही लें और इसमें 1 चम्मच बीटरूट जूस मिलाएं.

इस 7 मिनट तक चेहरे पर अच्छे से मसाज करें.

दूसरे स्टेप में बीटरूट का स्क्रब बनाएं. 

बीटरूट स्क्रब के लिए बाउल में 1 चम्मच चावल का आटा लें और इसमें 1 चम्मच बीटरूट जूस मिला लें.

इस स्क्रब को हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 

तीसरे स्टेप में चेहरे को हाइड्रेट करना शामिल है.  

बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें 2 चम्मच बीटरूट जूस मिलाएं. अब इसे चेहरे पर लगा लें.

अब फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें, आधी चम्मच हल्दी, 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच बीटरूट जूस.  इससे अपने चेहरे पर लगाएं और मसाज.

कुछ भी अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.