लोंग का पानी बनाएगा बालों को घना

(Photo Credit: Pixabay)

लंबे-घने बालों की चाह हर कोई रखता है. लेकिन कई बार यह चाह पूरी नहीं होती.

बालों की समस्या से भी कई लोग जूझते हैं. इसमें बालों में खारिश, बालों का टूटना आदि शामिल है.

इन समस्याओं के लिए और बालों को लंबा-घना बनाने के लिए इस नुस्खे को अपनाएं.

लोंग को आयुर्वेद में काफी इस्तेमाल किया जाता है. इसमें कई औषधीय गुण होते हैं

सबसे पहले दो कप पानी में 2 चम्मच को डाल कर उबाल लें. 5-6 मिनट के बाद गैस बंद कर दें और पानी को ऐसे ही छोड़ दें.

पानी के ठंडा होने के बाद उसे रातभर ऐसे ही रहने दें. सुबह में पानी को छान लें और एयरटाइट कंटेनर में डाल लें.

अब बालों में शैंपू कर लें और बाल धो लें. इसके बाद बालों के ऊपर उस पानी से मसाज करें.

जड़ों तक पानी को जाने दें और अच्छे से मसाज करें. यह तरीका आपको लंबे-घने बाल पाने में काफी मदद करेगा.