बेसन में मिलाकर लगाएं ये एक चीज, दमक उठेगा चेहरा

खूबसूरत, दमकती और गोरी त्‍वचा हर किसी को चाहिए, जिसके लिए लोग तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. 

लेकिन मार्केट में मौजूद ज्यादातर प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

तो चलिए आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे पैक के बारे में जिसे बेसन में मिलाकर लगाने से आपकी त्वचा दमक उठेगी.

दरअसल, बेसन त्वचा पर मौजूद गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को रिमूव करता है और दाग-धब्बे दूर करता है. 

वहीं दही में विटामिन सी और लैक्टिक एसिड मौजूद होते हैं, जो मुहांसों से लड़ने में मदद करते हैं.

इसका लेप बनाने के लिए आधे नींबू के रस में बेसन डालें और जरूरत अनुसार दही मिलाकर फेस पैक बना लें. 

मुरझाई हुई त्वचा में जान डालने के लिए इस फेस पैक को लगाएं. इससे चेहरे की डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं. 

बेसन और दही लगाने से त्वचा में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया साफ होते हैं. और एलर्जी, सूजन और लाली से छुटकारा दिलाने में मददगार है.

इसके अलावा इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट रहती है, स्किन का पीएच मेंटेन होता है और टैनिंग से छुटकारा मिलता है.