(Photo Credit: AI, Pixabay, Pexels and Unsplash)
नारियल का तेल खानपान में तो इस्तेमाल किया जाता ही है, इसे स्किन केयर और हेयर केयर में भी खूब प्रयोग किया जाता है. आइए चेहरे पर कोकोनट ऑयल लगाने के फायदे जानते हैं.
नारियल के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की ड्राइनेस दूर करके स्किन को नमी देते हैं. कोकोनट ऑयल लगाने पर चेहरे का रूखापन दूर होता है और निखार आने लगता है.
सिर्फ नारियल के तेल को भी चेहरे पर लगा सकते हैं. हालांकि इसमें कुछ और चीजों जैसे हल्दी, शहद को मिलाकर लगाने से इसका असर बढ़ जाता है.
नारियल के तेल में विटामिन ई के गुण भी होते हैं. रूखी-सूखी त्वचा पर नारियल का तेल लगाने से काफी फायदा होता है.
रात के समय नारियल का तेल चेहरे पर लगाकर सो जाएं. इससे स्किन मॉइश्चराइज हो जाती है. आप चाहे तो आधे घंटे बाद चेहरा धोकर भी सो सकते हैं.
त्वचा की मसल्स रिलैक्स करने के लिए नारिल के तेल को चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे स्ट्रेस रिलीज होता है.
कोकोनट ऑयल के हेल्दी फैटी एसिड्स अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह काम करते हैं. सर्दियों की शुष्क हवाओं से स्किन को बचाने में नारियल का तेल कारगर होता है.
नारियल के तेल को मेकअप रिमूवर की तरह भी लगाया जा सकता है. इससे त्वचा पर जमी गंदगी भी छूटकर निकलने लगती है.
झुर्रियों को कम करने के लिए चेहरे पर नारियल का तेल लगा सकते हैं. यह तेल स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर रखता है.
नारियल का तेल आप आइलैशेज और आइब्रो के बाल बढ़ाने के लिए भी लगा सकते हैं. होंठों पर नारियल का तेल लगाने पर कटे-फटे होंठों की दिक्कत दूर हो जाती है. होंठ मुलायम हो जाते हैं.